प्रयागराज के अल्लापुर में सरेआम दो युवकों पर तड़तड़ाईं गोलियां, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :15/02/2021
प्रयागराज के अल्लापुर में सोमवार को सरेआम गोलियां तड़तड़ाने से हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में उसे स्वरुपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक होने पर उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। कुछ ही देर में पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
अल्लापुर निवासी शोभित केशरवानी (27) पुत्र सतीश केशरवानी अल्लापुर में ही पान की दुकान चलाता है। इसके पिताजी की भी पान की दुकान है। सोमवार को दोपहर वह अपने मित्र सत्यम (25) के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने से शोभित केशरवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया।
Comments