प्रधानाध्यापक के घर से लाखों की चोरी
- Posted By: Anil Kumar
- क्राइम
- Updated: 18 February, 2021 09:19
- 2219

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-17-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
प्रधानाध्यापक के घर से लाखों की चोरी
कौशाम्बी । जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना अंतर्गत ग्राम सभा बिगहरा उसमान पुर निवासी प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र दुबे पुत्र मिश्री लाल दुबे के यहाँ से बीती रात 17/०2/2021को अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी के घर पर ना रहने पर ताला तोड़ कर 70000हजार रुपये नगद 150000रु०की एफ डी एक मंगल सूत्र दो तोले की जंजीर करधनी पायल चैन पट्टी लगभग आधा किलो चादीं के अन्य जेवरात को अज्ञात चोरों ने किया साफ जिसकी जानकारी सुबह होने पर डायल 112 एंव स्थानीय चौकी तिल्हापुर को सूचना दी गई स्थानीय चौकी इंचार्ज ने मताहतो के साथ किया मौके का मुआयना उसके उपरान्त थाना प्रभारी सराय अकिल को प्रथना पत्र देकर अवगत कराया गया थाना प्रभारी सराय अकिल ने जाच करके कार्यवाही का दिया आस्वासन ।
Comments