एक तरफा प्रेम मे संदेह होने पर प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या

PPN NEWS
बहराइच
एक तरफा प्रेम मे संदेह होने पर प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या
बहराइच। आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को समय करीब 3 बजे दोपहर को थाना मोतीपुर को दूरभाष से सूचना मिली कि ग्राम मझांव मे एक लड़की राधिका (उम्र करीब 15 वर्ष) पुत्री छट्ठू राजभर निवासी ग्राम मझांव थाना मोतीपुर की हत्या उसके सगे रिश्तेदार के लड़के शिवशंकर ( उम्र करीब 19-20 वर्ष) पुत्र कृपाराम निवासी उर्रा बाजार थाना मोतीपुर द्वारा कर दी गई है।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ से मालूम हुआ कि अभियुक्त शिवशंकर, मृतका राधिका के पिता छट्ठू की सगी बहन का लड़का है और मृतका से एकतरफा प्रेम करता था व उससे शादी करना चाहता था। लेकिन सगे रिश्ते (रक्त संबंध) के चलते परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
अभियुक्त झांसी मे किसी प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत था और कल दिनांक 13 फरवरी 2021 को अपने घर उर्रा बाजार आया था। अभियुक्त के अनुसार उसकी मृतका राधिका से फोन पर बात भी होती रहती थी। बातों-बातों मे अभियुक्त को राधिका के किसी और लड़के से भी बात करने का संदेह हुआ। जिसपर अभियुक्त शिवशंकर मृतका राधिका के घर पहुंचा और जब वह घर मे अकेली थी तो मौका देखकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दिया।
पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और मृतका के पिता छट्ठू पुत्र देवी राजभर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
Comments