युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले 2 अभियुक्तों को मड़ियाओं पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
राजधानी लखनऊ
रिपोर्ट,अलीअब्बास
कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देशन में राजधानी कमिश्नरेट लगातार अपराधियों पर कस रही शिकंजा
एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में लगातार गुड वर्क जारी थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह को मिली बड़ी सफलता
युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले 2 अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे
अपराधियों को सही जगह पहुंचाने में में कामयाब रहे थाना प्रभारी मनोज सिंह
थाना मडियांव प्रभारी मनोज सिंह लगातार नशे की आगोश में धकेलने वालों को भेज रहे सलाखों के पीछे
लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिख रही मड़ियांव पुलिस से अपराधियों में दिख रहा खौफ।
Comments