पानी के विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
पानी के विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गाँव बिसरख में नाली के पानी के विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसकर बुजुर्ग को पीटा। बीच बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मारपीट की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बिसरख पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज मे साफ दिखाई दे रहा है गांव बिसरख में रहने वाले मदन सिंह भाटी अपने घर में बैठे है तभी जीतराम भाटी अपने भाई तेज सिंह भाटी और बेटे शुभम और अंकुर के साथ उनके घर आए और वहां पर घर के बुजुर्ग और महिलाओं समेत मदन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में लोगो के बीच मारपीट को रोकने का प्रयास कर रही महिलाओ के साथ भी मारपीट की गई ।
मदन सिंह भाटी ने बताया कि उनके घर का पानी सड़क पर निकलने को लेकर पास में रहने वाले उसके चाचा जीतराम भाटी से कई दिनों से विवाद चल रहा था। लॉकडाउन होने के मिस्त्री नहीं मिलने के कारण पाइप का मरम्मत करने में देर हो गई जिससे नाराज जीत राम ने उनके घर पर घुस कर मारपीट की। सारी घटना सीसीटीवी में कैद होने पर भी पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की और उनके दो भाइयो और बेटो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि जीतराम भाटी पक्ष के तेज सिंह और अंकुर को गंभीर चोट आई है और उन्हें यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदन सिंह ने भी दूसरे पक्ष पर हमला किया था। दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस जिनपर हमला हुआ है उनके परिवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी हरीश चंद्र सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments