पुलिस से मुठभेड़ में नाबालिक समेत दो को लगी गोली, ई-रिक्शा लूट करने आरोप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोएडा
पुलिस से मुठभेड़ में नाबालिक समेत दो को लगी गोली, ई-रिक्शा लूट करने आरोप
विक्रम पांडेय की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र से तमंचे के बल पर ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से घायल होने वाले बदमाशों में एक नाबालिग है पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे लूटा हुआ ई-रिक्शा और नगदी बरामद की है। पुलिस इनके अपराधों की जानकारी हासिल करने में जुटी है।
तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश दीपक को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में लाया जा रहा है। दीपक के साथ इस लूट में शामिल एक नाबालिक लड़के को भी गोली लगी है। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेज 2 पर याकूबपुर निवासी रामवीर ने सूचना दी थी, कि दो लड़के तमंचा दिखाकर उसका ई-रिक्शा लूट कर भाग गए हैं।
इस सूचना पर थाना फेज 2 पुलिस के द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। दोनों बदमाशो ने अपने आप घिरा पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों में शामिल एक बदमाश नाबालिक है जबकि दूसरे का नाम दीपक इनके कब्जे से और दो जिंदा कारतूस के साथ-साथ लूटा हुआ रिक्शा नदी और आदि के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं पुलिस बदमाशों का इतिहास पता करने में जुटी है।
Comments