पुलिस ने गाँजे की बड़ी खेप के साथ तीन तश्करों को दबोचा

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news
बिन्दकी पुलिस ने गाँजे की बड़ी खेप के साथ तीन तश्करों को दबोचा
कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी/ फतेहपुर
फरार वांछित अभियुक्तों व मादक पदार्थ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान को और तेज करते हुए बिन्दकी कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर मोड़ के पास दाल के ट्रक में छिपाकर ले जा रहे लगभग तीन कुन्तल गाँजे की बड़ी खेप के साथ तीन तश्करों आजाद खान पुत्र सरफराज खान निवासी नरैचा थाना जाफरगंज, नरेश मनोरिया पुत्र बान सिंह मनोरिया निवासी मकान न० 27 नागेश्वर बीड़गाँव थाना पार्टी नागपुर व फिरोज शमशाद खान पुत्र फिरोज खान मो० बीड़गाँव कापसी, तालुका कामठी जिला नागपुर को गिरफ्तार किया है।
तश्करों के पास से बरामद किये गये गाँजे की बाजारू कीमत लगभग पैंसठ लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने एक अदद ट्रक, तीन अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड व एक डेविड कार्ड भी बरामद किया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तश्करों ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान अपने को बड़ा गाँजा तश्कर बताया है। जबकी पुलिस इनका सरगना किसी और के होने की आशंका जता रही है। जिसके लिये ये भाड़े पर काम करते हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
Comments