पुलिस के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल

prakash prabhaw
ग्रेटर नोएडा
पुलिस के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल, दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान दबोचा, 50 पेटी शराब और तमंचा बरामद
ग्रेटर नोएडा पुलिस स्वतंत्रता दिवस और त्यौहारों पर सुरक्षा को पूरे एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। पुलिस प्रशासन जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चैकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा-1 पुलिस की एटीएस गोलचक्कर के पास शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।
जिसमे एक पुलिस की गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया है। उसका साथी फरार हो गया जिसे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य शराब तस्कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक से 50 पेटी शराब, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस की गिरफ्त में गोली लगने से घायल हुए शराब तस्कर का नाम ओमवीर है जिसे पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मौके से फरार हुए उसके साथी राहुल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली बीटा-2 प्रभारी रामेश्वर कुमार को इनपुट मिला की शराब तस्कर शराब खेप लेकर निकलने वाले है. चेकिंग के दौरान एटीएस गोलचक्कर के पास ट्रक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की गई जिस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे।
पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ओमवीर निवासी फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश राहुल निवासी वेदपुरा जनपद इटावा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था जिसे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज़ के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीशनल डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से ट्रक में गुप्त रूप से छुपा कर रखी हुई हरियाणा मार्क की 50 पेटी शराब, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह लोग शराब तस्कर आगरा निवासी अवनीश के लिये काम करते हैं। हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने के दौरान अवनीश भी ट्रक के आगे कार से चलता है जो शुक्रवार को पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है साथ ही यह भी बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।
Comments