पीलीभीत में दो बहनों की हत्या: भाई-मां समेत तीन गिरफ्तार

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में दो बहनों की हत्या: भाई-मां समेत तीन गिरफ्तार
पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव में दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तमाम गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर भाई-मां और भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है. दो बजे घटना का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया गया।
बीसलपुर क्षेत्र के जसौली गांव में ईट भट्ठे पर काम करने वाली दो सगी बहनों का शव मंगलवार को भट्टे से कुछ ही दूरी पर मिला था. शव का पोस्टमार्टम करने पर रिपोर्ट से यह साफ हुआ था कि दोनों बहनों की हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. परिजनों पर भी तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस का शक गहरा रहा था. मगर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घटना वाले दिन ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के एसपी जयप्रकाश ने बताया है कि घटना का खुलासा सबूतों के आधार पर किया गया घटनास्थल पर पुलिस के हाथ बहुत कुछ लगा है. लड़की के भाई-मां और भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
Comments