पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन पर बिल्डर ने मिट्टी डालकर अवैध रूप से रास्ता बनाने का प्रयास

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
लखनऊ।
रिपोर्ट, शशांक
पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन पर बिल्डर ने मिट्टी डालकर अवैध रूप से रास्ता बनाने का प्रयास
(मोहनलालगंज तहसील से चंद कदम पर गोसाईगंज मार्ग किनारे स्थित पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन पर बिल्डर ने मिट्टी डालकर अवैध रूप से रास्ता बनाने का प्रयास)
(सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हटवाया अवैध कब्जा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील से चंद कदम पर गोसाईगंज मार्ग के किनारे करोड़ो रुपये की बेशकीमती पंचायत की सुरक्षित जमीन पर बिल्डर ने सोमवार को रातो रात दर्जनो डम्फर मिट्टी डलवाकर अवैध रूप से रास्ता बना डाला।मगंलवार को तहसील से चंद कदम की दूरी पर पंचायत की सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुभकर्णी नीद में सोये नगर पंचायत के अधिकारियों ने राजस्वकर्मियों संग मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवाने के साथ ही बिल्डर पर कार्यवाही के लिये पुलिस से लिखित शिकायत की है।
ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील से चंद कदम पर गोसाईगंज मार्ग के किनारे पंचायत भवन के नाम सरकारी अभिलेखो में गाँटा स०-2051 रकबा 0.1830 हेक्टेयर भूमि दर्ज है,उक्त सरकारी भूमि के पीछे प्लाटिगं करने वाले बिल्डर ने तत्कालीन तहसील अफसरो व राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से प्रपत्रो में हेरफेर कर 2014 में खतौनी में 16फिट का रास्ता दर्ज करा दिया था,पूरे मामले में सभ्रांत लोगो की शिकायत के बाद 2018 में तत्कालीन एसडीएम सन्तोष कुमार सिहं ने फर्जी तरीके से पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन से दिये गये रास्ते को अवैध मनाते हुये खतौनी में दर्ज कराये गये आदेश को निरस्त कर अवैध कब्जा हटवा दिया था।
ग्रामीणो ने बताया प्लाटिगं करने वाले बिल्डर ने बीते सोमवार की देर रात हल्के के लेखपाल की मिलीभगत से दर्जनो डम्फर मिट्टी डालकर पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन से अवैध रूप से रास्ता बना दिया।मगंलवार की सुबह सोशल मीडिया पर पंचायत भवन की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का मैसेज वायरल होने के बाद एसडीएम डा०शुभी सिहं के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी व राजस्व निरीक्षक प्रशांत शुक्ला ने लेखपाल सुनील शर्मा संग मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया।
प्लाटिगं में डलवायी अवैध रूप से खनन की गयी मिट्टी....
पंचायत भवन की जमीन के पीछे प्लाटिगं करने वाले बिल्डर ने नियमो व कानून को ताक पर रखकर बिना खनन विभाग से परमिशन के बीते तीन दिनो में सैकड़ो डम्फर मिट्टी प्लाटिगं में डलवा दी,लेकिन चंद कदम पर बैठे तहसील के अफसरो को इसकी भनक नही लगी।
हालाकि सोशल मीडिया पर अवैध खनन की मिट्टी प्लाटिगं साइड पर डालने का मामला वायरल होने के बाद एसडीएम डा०शुभी सिहं ने राजस्व निरीक्षक प्रशांत शुक्ला को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये है।
Comments