दो वर्ष से चल रहे फरार पच्चीस हजार के ईनामी को स्वाट टीम व पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल

दो वर्ष से चल रहे फरार  पच्चीस हजार के ईनामी को स्वाट टीम व पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल

प्रकाश प्रभाव

लखनऊ।

दो वर्ष से चल रहे फरार  पच्चीस हजार के ईनामी को स्वाट टीम व पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल

निगोहां थाना क्षेत्र के अंर्तगत   दो वर्षो से फरार अभियुक्त को पुलिस व स्वाट टीम ने हबीबपुर जानकीपुरम मे मुखबीरी की सूचाना पर धर दबोचा विदित  हो कि दो वर्ष पहले निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव मे दिनांक 23/ 24 / 06/ 2019 की रात मे  मनीष कुमार तिवारी पुत्र प्रसाद तिवारी ग्राम शेषपुर लवल के छोटे भाई यतीश तिवारी के निर्मम रूप से की गई।  हत्या के संबध मे थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 141/ 2019 धारा 302/ 34 भ0 द0 वि0 पंजीकृत किया गया था।

इस अभियोग मे प्रकाश मे आये दो अभियुक्त शिवशंकर रावत पुत्र  प्रसाद व हनोमान रावत पुत्र राम गुलाम निवासी ग्राम शेषपुर लवल थाना निगोहा को गिरफ्तार कर पूर्व मे जेल भेज दिया गया था।

परन्तु मुख्य अभियुक्त शिवप्रसाद रावत घटना करके उसी दिन से फरार हो गया था ।

अभियुक्त शिव प्रसाद रावत पुत्र  स्व देवी प्रसाद निवासी शेषपुर लवल थाना निगोहा जनपद लखनऊ जो घटना के समय से ही निरन्तर फरार चलने के कारण इसके विरूद्ध  कुर्की की कार्यवाही होने के लिए दिनांक  23/ 11/ 2019 को आरोप पत्र को न्यायालय में   प्रेषित किया गया था।

पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जाने पर भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो पा रही थी ।जिस पर मृतक के परिजनो द्वारा उच्चअधिकारीयो से मिलकर अपनी सुरक्षा के खतरे की आशंका जताई जा रही थी इसी की दृष्टिगत लखनऊ ग्रामीण पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू प्रयास तीव्र करते हुये जनपद के पुलिस अधिकक्षक ह्देश कुमार द्वारा फरार की अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ( 25000 ) हजार का रू0 का पुरस्कार घोषित कर किया गया तथा जनपद की स्वाट टीम  तथा थाना निगोहा पुलिस को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एकाग्रता और तन्यमता  के साथ कार्य करने हेतू  निदेंशित करते हुये क्षेत्र निगोहा को अपने निकट परीवेक्षण मे फरार ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतू  निदेंशित कर अभिसूचना को तन्त्र को सक्रिय किया गया था पुलिस के इन सग्रह  प्रयासो के मध्य मुखबिर खास द्वारा अभियुक्त की उपस्तिथी की सूचना मिलने पर स्वाट टीम प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ फरार ईनामी अभियुक्त को शेषपुर लवल हबीबपुर जानकीपुरम मे युसुफ की परचून की दुकान के पास लगभग  21:10  दिनांक 27 /6/ 2021 गिरफ्तार कर लिया गया पकडे गये व्यक्ति ने पुछा गया तो अपना नाम पता शिव प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद बताय निवास ग्राम शेषपुर लवल बताया थाना निगोहा जनपद लखनऊ बताया उम्र 51 वर्ष  तथा माफी मागते हुये स्वीकार किया की मैने आज से लगभग दो साल पहले लवल गांव मे यतीश तिवारी की हत्या कर दिया था और हत्या कर देने के बाद उसी समय से पुलिस के पकडे जाने के डर से फरार हो गया था । 

प्रकाश प्रभाव से चांद मोहमम्द की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *