ल़ीलापुर चौकी क्षेत्र के अपराधियों के हौसले बुलंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 7 October, 2020 09:59
- 1073

प्रतापगढ
07.10 2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ल़ीलापुर चौकी क्षेत्र के अपराधियों के हौसले बुलंद
प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर चौकी के अंतर्गत चिंतामणि पांडेय निवासी लीलापुर के दरवाजे पर उसी गाँव के सज्जन विश्वकर्मा ने जमकर किया गुंडई। जान से मारने की नियत से बुजुर्ग के ऊपर फायर किया फायर मिस होने के बाद कट्टे की बट से नाक कान और गले पर ताबड़ तोड़ प्रहार किया। लोग दौड़े तो उनकी किसी तरह जान बची।
अपराधी सज्जन कुमार विश्वकर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए यह कह कर गया कि यदि पुलिस के पास गए तो जान से मार डालूंगा।
कल सायंकाल 6 अक्टूबर को सायंकाल बार-बार सज्जन कुमार विश्वकर्मा, चिंतामणि पांडेय के दरवाजे पर स्थित खडंजे पर बार-बार गाड़ी तेजी से लेकर आता और दौड़ाता बुजुर्गों के रोकने पर वह कट्टा लेकर आया, और घर के अंदर घुस गया। गाली गुप्ता देते हुए कहा कि साले तुझे जान से मार डालेंगे और जान से मारने की नियत से चिंतामणि पांडेय के ऊपर कट्टे से फायर किया, किंतु कट्टा मिस हो गया तब वह कट्टे की बट से आंख कान और गले पर बराबर प्रहार करता रहा लोग दौड़े तो वहां से वह भागा। किसी तरह परिवार वालों की जान बची। डायल 112 को सूचना दी गई पुलिस आई।
इसकी प्रथम सूचना पुलिस चौकी को उनके पुत्र विनायक पांडेय द्वारा लिखित रूप में दी गई किंतु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और न तो कोई पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची ।जबकि चौकी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है। परिजन सहमें हुए हैं। कोई न कोई घटना हो सकती है। पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की गई है ।
Comments