आधा दर्जन बदमाशों में जूते के कारोबारी को दुकान और सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा

(काल्पनिक फोटो)
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Pandey
आधा दर्जन बदमाशों में जूते के कारोबारी को दुकान और सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित एक जूते के दुकान में घुस कर आधा दर्जन बदमाशों ने सरेआम लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने बचने के लिए भागने प्रयास किया तो बदमाश उसे सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे।
मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई॰ मारपीट की वारदात के बाद बाजार में हड़कंप मच गया लहूलुहान अवस्था में व्यापारी को दादरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पीड़ित ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दादरी जीटी रोड पर अतुल गोयल उर्फ सोनू निवासी गाजियाबाद की जूते की दुकान है। उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इस दौरान सात लोग लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुसे और हमला कर दिया। दुकान में बैठे ग्राहकों व नौकरों के साथ भी मारपीट की। अपनी जान बचाते हुए प्रियांशु दुकान से बाहर निकलकर सड़क की तरफ भागे। बदमाशों ने सड़क पर भी उन पर डंडे बरसाए।
इससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। लोगों की भीड़ जुटने पर बदमाश भाग गए। लहूलुहान अवस्था में व्यापारी को दादरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित के बेटे का कहना है कि दादरी थाने का हिस्ट्रीशिटर सोनू भाटी उस पर लगाता 500 गज का प्लॉट या फिर उसके बदले पैसे की डिमांड कर रहे थे मांग पूरी ना होने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की है।
पीड़ित अतुल गोयल ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दादरी कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित सड़क एक हिस्ट्रीशिटर और उसके साथियो के व्दारा मारपीट की इस घटना से व्यापारियो में भारी रोष है।
Comments