तहसील तिलोई के विराज ग्राम सभा मे अधिकारी व प्रधान मिलकर कर रहे लूट।

तहसील तिलोई के विराज ग्राम सभा मे अधिकारी व प्रधान मिलकर कर रहे लूट।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
तिलोई/अमेठी, तहसील तिलोई अंतर्गत ग्रामसभा विराज में प्रधान गीता देवी द्वारा गरीबों के साथ लगातार अत्याचार जारी है ग्रामीणों का आरोप यह है कि जिनके पक्के घर बने हैं उनको कॉलोनी का ऑफर दिया जा रहा है लेकिन जो वास्तविक गरीब और झोपड़पट्टी में रहते हैं उनके घर तो नमूना कराया जा रहा है और ना ही उनको आवास के लिस्ट में रखा जा रहा है इसी तरह के कई तथ्य ग्राम सभा बिराज में निकल कर सामने आए हैं ग्रामसभा विराज कि ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भास्कर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को आनाकानी करते हुए फोन को कट कर दिया जबकि पीड़ित व समाजसेवी पुत्तन सिंह द्वारा वार्ता करते हुए पता चला कि पीड़ित प्रधान से लेकर ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को पूर्व में शिकायत पत्र दे चुका है उसके बावजूद अभी तक नहीं हुई किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अब सभी ग्रामीणों ने यह ठाना है की जिलाधिकारी महोदय अमेठी को शिकायत पत्र देंगे देखना यह होगा कि क्या जो वास्तव में गरीब है अपनी आवाज को उठाने में लगे हुए हैं कि उनकी सुनवाई अमेठी के शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की मदद की जाएगी या फिर जो यह अमेठी जिले में प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत से जो गरीबों का हक छीना जा रहा है यह लगातार जारी रहेगा ग्रामीणों ने आरोपी भी लगाया कि प्रधान को जो ₹10000 कॉलोनी के लिए पहले देता है उसका आवास लिस्ट में नाम डाला जाता है और उसी का ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भास्कर द्वारा रिपोर्ट भी लगाया जाता है चाहे वह दो मंजिल का मकान बना रखा हो चाहे वह 5 मंजिल का मकान बना रखा इस तरीके से जो योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे है।उनके ऊपर कोई कार्यवाही होगी या ऐसे ही चलता रहेगा।
Comments