नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
मलवां/ फ़तेहपुर, 14.03.2021
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
रविवार दोपहर को मलवां थाना क्षेत्र के मीरमऊ गाँव निवासी चन्दन राजपूत की लगभग 27 वर्षीया नवब्याहता पत्नी ज्योति देवी ने घर के अन्दर बन्द कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना के वक्त नवब्याहता का पति व अन्य ससुरालीजन खेतों की ओर गये थे। जहाँ से लौटने पर पर वो उसे फाँसी के फंदे से लटकते हुए देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने आनन फानन नव ब्याहता को फाँसी के फन्दे से नीचे उतारा लेकिन तब तक नव ब्याहता की सांसें थम चुकी थी। स्वजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।
जबकी मृतका के मायके पक्ष वालों ने मृतका के ससुरालीजनों पर हत्या कर शव को फाँसी के फन्दे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है। मामले के बावत सी ओ बिन्दकी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments