नकली शराब व्यवसायियों को पुलिस ने भेजा जेल

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नकली शराब व्यवसायियों को बछरावां पुलिस ने भेजा जेल
बछरावां रायबरेली - पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत बछरावां पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 4 नकली शराब व्यवसायियों को धर दबोचा।जानकारी के मुताबिक रायबरेली से लखनऊ राजमार्ग लालगंज बाईपास पर सरोरा गांव के पास आशीष जायसवाल पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम कांटा करौंदी थाना निगोहा,रंजीत कुमार पुत्र पाल निवासी कांटा करौंदा, थाना निगोहा अरुण सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी ग्राम कांटा करौंदा थाना निगोहा,बहादुर पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना निगोहा को चेकिंग के दौरान नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास रॉयल स्टैग की 13 सीसी एंपरियल ब्लू की 22 सीसी मैकडॉवेल एक ब्रांड 24 सीसी विंडीज ब्रांड की 11 सीसी कुल 70 सीसी मिश्रित देसी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक अनिल यादव थाना बछरावां,आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडे महाराजगंज,कांस्टेबल साजन कुमार थाना बछरावां,ज्ञानेंद्र तिवारी थाना महाराजगंज,हेड कांस्टेबल रामनाथ मौर्य थाना महाराजगंज,कांस्टेबल अजय सिंह व कांस्टेबल अमरेंद्र थाना महाराजगंज मौजूद रहे।
Comments