नहर में उतराता मिला अज्ञात अधेड़ का शव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट - सुनील मणि
10.06.2020
नहर में उतराता मिला अज्ञात अधेड़ का शव
नगराम लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नहर में अचली खेड़ा बैराज पर अधेड़ युवक का शव उतराता मिला युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष है युवक नीली जींस बैंगनी शर्ट पहने हुए था थाना नगराम प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
Comments