नाबालिक के साथ हुआ गैंगरेप।
- Posted By: Alopi Shankar
- क्राइम
- Updated: 12 November, 2020 20:25
- 1396

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - राजीव आनंद
नाबालिक के साथ हुआ गैंगरेप
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता की मासूम नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।
धूमनगंज पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अधिवक्ता की 14 वर्षीय बेटी से ऐजाज नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मेलजोल बढ़ाया। तत्पश्चात लगभग 10 दिन पहले उसने मिलने के बहाने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ पार्टी देने के नाम पर एक होटल में ले गया। पार्टी के नाम पर ऐजाज ने मऊआइमा के मोहम्मद महफूज और अतरसुइया के मोहम्मद उवैद वारसी आदि लोगों को भी होटल में बुला लिया जहां सब ने मिलकर उक्त नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे बहलाफुसला कर कहीं लेते गए। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर सर्विलांस की मदद से पुलिस पीड़िता को बरामद कर उसका बयान दर्ज किया। पुलिस बयान में पीड़िता ने अपने साथ हुए रेप की जानकारी दी। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गैंगरेप के आरोपी मोहम्मद महफूज और अतरसुइया के मोहम्मद उवैद वारसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसका मुख्य आरोपी ऐजाज फरार है। पुलिस उसकी तलाश में टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।
Comments