युवक और युवती ने मर्जी से की शादी, पुलिस को नहीं मिला पैसा तो युवक को भेजा जेल

युवक और युवती ने मर्जी से की शादी, पुलिस को नहीं मिला पैसा तो युवक को भेजा जेल

प्रतापगढ़

14. 07. 2020

रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी

युवक और युवती ने मर्जी से की शादी, पुलिस को नहीं मिला पैसा तो युवक को भेजा जेल


प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज के एक दरोगा द्वारा रजामंदी से शादी करने वाले युवक को पकड़ा और छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपये की धनराशि मांगी। इस आशय का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ऑडियो में दरोगा युवक के वकील एडवोकेट मुस्ताक से 'मैं थाने का दरोगा हूँ, मेरे हाथ मे सब कुछ होता है। हम जैसा चाहेंगे वैसा बयान करवा सकते हैं। आप बस पैसों कि व्यवस्था करो और हां, पैसों की व्यवस्था बढ़िया करके आना। जब आओगे तो एक-दो दिन में लड़के को छोड़ देंगे।आगे वकील मुस्ताक कहते हैं 'साहब गरीब आदमी है, लॉकडाउन लगा रहा इतने पैसे नहीं दे सकते। कोई कहाँ से व्यवस्था करेगा। तब दरोगा कहता है 'इसीलिए मैंने पहले 25 हजार की बात की थी।

पर अब 1 लाख लूंगा। हमारे ऊपर से फ़ोन आ रहा कि दरोगा साहब आप-अपने हिसाब से देख लो। अब आप समझदार हैं, एक लाख की व्यवस्था करो। नहीं तो माँ-बाप, लड़का सब जेल जाएंगे।मामला 29 जून 2020 का है। शाहरुख खान उर्फ अबदुल्ला व तसलीम बानो दोनों ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर 1 जुलाई को निकाह कर लिया। एक आवेदन शपथ पत्र के साथ एसपी प्रतापगढ़ को कोरोना महामारी के कारण रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा।

इसके बाद इनके राजीनामे की फोटोकापी लेकर एडवोकेट मुस्ताक अहमद थाने जाते हैं। जहॉ वो इन पेपर को एसआई रानी प्रतापगढ़ को देेकर सूचित कराते हैं कि शाहरूख उर्फ अब्दुला व तस्लीम बानो दोनो ने आपसी सहमति से शादी कर ली है।मुस्ताक उनके पेपर देते हैं जिसको दरोगा जी लेने से इनकार कर देते हैं और 20 हजार रुपए की डिमांड करते हैं तथा 20 हजार न पाने पर 3 जुलाई को दोनो को गिरफ्तार कर लेते हैं। गिरफ्तारी की सूचना पर मुश्ताक अहमद थाने पहुंचते हैं। इसके बाद उनसे लड़के को एनडीपीएस एक्ट (गांजे में) के अनुसार जेल भेजने की बात करते है।

जब एडवोकेट मुश्ताक इस बात की सूचना जनपद के आईजी को करते है तो आईजी एसओ को फोन कर दिशानिर्देश देते हैं। बावजूद इसके दरोगा एडवोकेट मुश्ताक को फोन कर थाने आने को कहते है। जब मुश्ताक थाने पहुंचते है तो उनसे 1 लाख रिश्वत देने की बात करते हैं, तब एडवोकेट मुश्ताक के बार बार कहने पर कि गरीब आदमी है 1 लाख रूपया कहां से लायेगा तो दरोगा हरीश ये कहते हैं कि 'चाहे खेत बेचे चाहे जो करे 50 हजार अभी जमा कराओ, 50 सुबह वरना हम सब लिख पढ़ कर देंगे।' पैसा न मिलने पर हरीश तिवारी शाहरूख उर्फ अब्दुल्ला को अपहरण और रेप के आरोप में जेल भेज देते है जहां अब्दुल्ला बिना गुनाह की सजा काट रहा है। पीड़ित के परिजनों ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *