मुवाजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों संग ग्रामीणों ने काटा हंगामा, मौके पर पुलिस बल तैनात

मुवाजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों संग ग्रामीणों ने काटा हंगामा, मौके पर पुलिस बल तैनात

prakash prabhaw

Lucknow.

18.07.21

मुवाजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों संग ग्रामीणों ने काटा हंगामा, मौके पर पुलिस बल तैनात

निगोहा  नगराम मोड स्तिथ सीवर टैंक मे सटरिंग निकालते समय  सीवर टैंक मे दो मजदूर बुध्लि लाल व संतोष की मौत के बाद निगोहा पुलिस ने दोनो शव को पीएम के लिये भेज दिया था ! रविवार को करनपुर के मृतक के परिजन व ग्रामीणो को जब पता चला की पीएम से शव घर आ रहा है तभी ग्रामीणो ने बैरीसाल पुर के रास्ते के रेलवे फाटक के पास सड़क पर ग्रामीणों ने शव की गाडी को रोक कर ग्रामीणों ने काटा हंगामा मौके पर निगोहां थाने की पुलिस बल तैनात ! ग्रामीणों ने शव की गाडी रोक कर काटा हंगामा   निगोहां थाना प्रभारी नंदकिशोर ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के परिजनो को मुआवजे की बात कह कर अधिकारीयो को मौके पर बुलाने की बात कही ! करनपुर गाँव के नजदीक पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शव की गाडी रोक कर किया हंगामा  मोहनलाल गंज तहसीलदार व सीओ नईमुल हसन ने मौके पर पहुच कर परिजन व ग्रामीणो से बात कर ग्राम प्रधान मदन मोहन के समक्ष तहसीलदार ने मृतक के परिजनो को दस दस विशुवा ग्राम पंचायत की जमीन देने को कहा और ग्राम प्रधान से कहा प्रसताव पास कर परिजनो को जमीन दी जाये और अपदा सरकार द्वारा  चार चार लाख रू दिलाने का आसवाशन दिया परिजन व ग्रामीणो ने अधिकारीयो की बात को मानते हुये शव का अंतिम संसकार किया !!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *