शादी का झांसा देकर 3 वर्षो से युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
राजधानी लखनऊ
रिपोर्ट, शारिक
मिशन शक्ति के तहत अलीगंज पुलिस को मिली कामयाबी।
अलीगंज पुलिस लगातार अपराधियों पर कस रही शिकंजा।
कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर अपराधियों की लगातार धर-पकड़ जारी।
शादी का झांसा देकर 3 वर्षो से युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।
साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी वा मारपीट कर युवती को पीछा छोड़ने पर बना रहा था दबाव।
मुकदमा दर्ज कर मामले को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर अलीगंज पन्ने लाल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम 20 दिनों से वांछित की कर रही थी सरगर्मी से तलाश।
20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अविनाश अग्रहरि नामक अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोच कर भेजा हवालात।
डीसीपी नार्थ रईस अख्तर, एडीसीपी प्राची सिंह के दिशा निर्देशन वा एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में अलीगंज पुलिस टीम को मिली कामयाबी।
Comments