मास्टर बाग में रोड पर पड़ा मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पुलिस जांच की शुरू

prakash prabhaw news
रिपोर्ट ब्यूरो, चीफ मनोज कुमार, सीतापुर।
कमलापुर , मास्टर बाग में रोड पर पड़ा मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पुलिस जांच की शुरू।
सिधौली , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत मास्टर बाग बिसवा रोड पर पुरैना गांव के समीप खून से लथ पथ एक अज्ञात अधेड़ युवक का शव पड़ा होने की ग्राम प्रधान पति जड़ौरा बालिस्टर ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत अज्ञात लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया ।सूत्रों अनुसार अज्ञात वाहन से हादसे का अंदेशा।
वही आस पास गांव के लोगो से पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन समाचार भेजे जाने तक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। और मृतक गुलाबी कलर का शर्ट , सफेद पैंट पहन रखा था । बाएं हाथ और सिर पर चोट के निशान थे । आशंका जताई जा रही है सुबह अज्ञात वाहन की की चपेट में आने से दुर्घटना में मौत हो गई होगी।
Comments