मोरंग खदान में अनियमितता की शिकायत करने पर वादी को मिली जान माल की धमकी पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा*

मोरंग खदान में अनियमितता की शिकायत करने पर वादी को मिली जान माल की धमकी पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा*

*मोरंग खदान में अनियमितता की शिकायत करने पर वादी को मिली जान माल की धमकी पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा*


पी पी एन न्यूज



(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

केवल शासन ही नहीं बल्कि शीर्ष अदालतों के बार बार अवैध मोरंग खनन व ओवर लोडिंग में रोक लगाए जाने के निर्देशों के बावजूद भी जिला प्रशासन मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोडिंग परिवहन में रोक लगाने के लिये कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।

नतीजतन जिले के मोरंग खनन खण्ड संचालको के हौशले इस कदर बुलन्द हैं। कि वो दिन रात एन जीटी नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए मोरंग का अवैध खनन व ओवर लोडिंग का खेल बदस्तूर जारी किये हुए हैं। लेकिन जिला प्रशासन इन मोरंग माफियाओ के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही करने के महज छापेमारी की औपचारिकता निभाने में मशगूल है।

जिसकी मुख्य वजह इन मोरंग खनन माफियाओं से प्रशासनिक जिम्मेदारों को मिलने वाला अतिरिक्त लाभ है। या फिर इनको प्राप्त राजनैतिक संरक्षण।

जिससे जिला प्रशासन व जिम्मेदार विभाग इन मोरंग माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

हद तो तब हो गई जब इन खनन माफियाओं ने मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन की शिकायत करने वालों को धमकाना शुरू कर दिया।

ऐसा ही एक मामला फ़तेहपुर शहर के दास नगर का प्रकाश में आया।

जहां के निवासी विकास पाण्डेय ने एस पी को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से जिले की अढ़ावल 11 नम्बर खदान में ब्याप्त अनियमितता की शासन प्रशासन समेत एन जीटी से शिकायत करने पर फोन पर जान माल की धमकी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की गहनता से जाँच कर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

जिस पर एस पी सतपाल अंतिल ने पीड़ित को ना सिर्फ न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। 

बल्कि मामले पर कोतवाली पुलिस को मुकद्दमा दर्ज  कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है।

एस पी के दिये गये आदेशानुपालन में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

मामले के बावत एस पी सतपाल अंतिल ने बताया कि मोबाइल को सर्विलांस में लगा धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

सीघ्र ही आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *