मामूली विवाद में चले लाठी डण्डे व ईंट पत्थर

मामूली विवाद में चले लाठी डण्डे व ईंट पत्थर

Prakash prabhaw news 


Report --- Bureau report


नाली बनाने के मामूली विवाद में चले लाठी डण्डे व ईंट पत्थर


फतेहपुर।

कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गाँव मे दरवाजे के सामने नाली बनाए जाने के विरोध को लेकर उतपन्न हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।

जिसमें दो महिलाओं समेत लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

जिनको घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिसमें दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

वादी ने पुलिस को अपने ही पड़ोस के आरोपी व उसके रिश्तेदार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज किया गयाहै।

भिखारीपुर निवासी जितेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र वासुदेव द्विवेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते दो दिनों पूर्व उसने अपने प्लाट में खोदी गई नाली को गहरा कर रहा था।

जिसको लेकर उसके पड़ोसी अजय शर्मा ने विरोध करना शुरू कर दिया और अपने बहनोई शनि के साथ गाली गलौज करते हुए

मुझे व मेरी पत्नी रानी देवी, रिश्तेदार मंजू शुक्ला, जमुना प्रशाद व बीच बचाव करने आए पड़ोसी मोनू पटेल को भी लाठी डंडो व ईंट पत्थरो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

जिसमें मैं मेरी पत्नी रानी देवी, रिश्तेदार मंजू शुक्ला, जमुना प्रशाद, व पड़ोसी मोनू पटेल गम्भीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने पीड़ित जितेन्द्र कुमार द्विवेदी की दी हुई तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों अजय शर्मा व उसके बहनोई शनि के खिलाफ मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता का मुकद्दमा दर्ज किया है।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *