रंगीला टीचर पहली पत्नी को छोड़, दूसरी पत्नी के साथ रंगरलियाँ मनाता है

रंगीला टीचर  पहली पत्नी को छोड़, दूसरी पत्नी के साथ रंगरलियाँ मनाता है

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

रंगीला टीचर  पहली पत्नी को छोड़, दूसरी पत्नी के साथ रंगरलियाँ मनाता है


शाहजहांपुर, ब्यूरो उदयवीर सिंह


मदनापुर/ शाहजहांपुर । टीचर जो बच्चों को शिक्षा देता है और खुद ही अपनी पहली पत्नी के साथ दुराचार करता है  रंगीला टीचर बच्चों को कैसे शिक्षा प्रदान करता होगा जो स्वयं ही भ्रष्ट है। मामला हम आपको बताते चलें कि रंगीला टीचर अमित कुमार पुत्र जोहरी लाल यमुना सिटी नगरिया बुजुर्ग जलालाबाद का रहने बाला है।

जो ब्लाक मदनापुर ग्राम लहसड़ी प्राथमिक विद्यालय मैं सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है । उसने अपनी पहली पत्नी ममता देवी को घर से मार पीट के भगा दिया और दूसरा विवाह रचा लिया जिसका मुकदमा जलालाबाद थाने में पंजीकृत है और सभी साक्ष्य के साथ ममता देवी पत्नी अमित कुमार बीआरसी मदनापुर को दे चुकी हैं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ममता देवी का कहना है कि हमारे पति अमित कुमार ने दूसरा विवाह 16 फरवरी 2021 को माया देवी पुत्री राजकुमार ग्राम भाजेटा थाना माधवगंज तहसील बिलग्राम जनपद हरदोई के साथ रचा ली है जिसके साक्षय कई बार बीआरसी मदनापुर को दे चुके हैं और बीआरसी साहब कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं और ममता देवी का कहना है कि हमारे पति अमित कुमार को अगर बर्खास्त नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *