चिकित्सक की पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशो ने की लूट पाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 18 February, 2021 13:55
- 893

PPN NEWS
प्रतापगढ
18.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चिकित्सक की पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशो ने की लूट पाट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर,बारडीह गाँव में पुलिस को लुटेरों ने दी खुली चुनौती,असलहे से लैस लुटेरों ने घर पर बोला धावा, जमकर की लूटपाट.बेखौफ लुटेरों ने चिकित्सक की पत्नी को रात 9 बजे ही घर में बंधक बनाकर की लूटपाट।चार लाख की नगदी समेत लाखों के जेवरात भी उठा ले गए बेखौफ लुटेरे।
सीएचसी पट्टी में इमरजेंसी ड्यूटी पर थे डॉक्टर पंकज कुमार।सूचना मिलते ही पहुंचे घर डायल 112 समेत स्थानीय पुलिस को दी सूचना।
घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी समेत एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर।देर रात तक जुटी रही जांच पड़ताल में पुलिस।लूट की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप, सहमे ग्रामीण।
Comments