लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की अंडरवियर' पहनकर दुबई से आए शातिर बदमाश धरे गए ।

लखनऊ
15.02.2021
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की अंडरवियर' पहनकर दुबई से आए शातिर बदमाश धरे गए ।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की चौकसी ने तस्करों की साजिश का खुलासा किया है तस्करों से 3 किलो सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तस्कर दुबई से लखनऊ पहुंचे थे किसी को भी इन पर शक न हो और न ही चेंकिग के दौरान ये पकड़े जा सकें, इसके लिए इन्होंने बेहद शातिराना योजना बनाई थी ।तस्करों ने सोने को पेस्ट के रूप में ढाल कर अपने अंडरवियर की बेल्ट वाले एरिया में छिपा कर रखा था ताकि किसी को भी शक न हो ।
कस्टम अधिकारी के मुताबिक तस्करी के चारों आरोपी दुबई से विमान संख्या FX 8325,SG 138 और एयर इंडिया की विमान संख्या AI 1930 के जरिए लखनऊ पहुंचे थे चारों यात्रियों की जब चेकिंग हुई तो इनके पास से कुल 3 KG सोना बरामद हुआ।
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये है। एयरपोर्ट पर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए चारों यात्रियों ने सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर अपने अंडरवियर के बेल्ट वाले एरिया के अंदर वाले हिस्से में सिलकर छिपा रखे थे. इतना ही नहीं इन्होंने दो-दो अंडरवीयर पहन रखे थे. कस्टम अधिकारियों को जैसे ही इन पर शक हुआ उसके बाद इनकी सघन चेकिंग की गई और तब जाकर अंडरवियर में सोने की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
Comments