लखनऊ: बीकेटी में लूटपाट के बाद पुजारी की हत्या

PPN News
लखनऊ: बीकेटी में लूटपाट के बाद पुजारी की हत्या
शिवपुरी कठवारा गांव की सरहद पर स्थित रनबाबा प्राचीन शिव मंदिर में रहने वाले 80 वर्षीय पुजारी फ़कीरेदास की अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी। उनका शव मन्दिर परिसर में स्थित उनकी झोपड़ी में बुधवार की सुबह पाया गया। मौके पर सीओ बीकेटी ह्रदयेश कठेरिया और बीकेटी इंस्पेक्टर ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कठवारा गांव के रहने वाले लल्लाराम ने बताया कि वह रनबाबा मन्दिर के पास स्थित एक फार्म हाउस पर नौकरी करते हैं। उनकी मन्दिर के बाहर एक पान की दुकान भी है। वह पुजारी से मिलते रहते थे।
बुधवार की सुबह जब उन्होंने बाबा को आवाज दी तब बाबा के जवाब न देने पर अंदर जाकर देखा तो झोपड़ी में बाबा खून से लथपथ मिले, उनके चेहरे पर काफी खून जमा था । शिवपुरी प्रधान की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई।
Comments