लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी गए जेल

लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी गए जेल

PPN NEWS

नोएडा

Report, Vikram Pandey 

लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी गए जेल, दिल्ली क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर लोगों से कर रहे थे अवैध वसूली


नोएडा की कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को सेक्टर 58 के लेबर चौक के पास से गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इन आरोपियों से 4520 रुपये नगद, एक आरसी, एक इंश्योरेंस, पॉल्यूशन रजिस्ट्रेशन, दो प्रेस आईडी कार्ड, दिल्ली क्राइम ब्रांच भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का आईडी सहित दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े मोहम्मद अफसर और नीरज चौबे को पुलिस ने बिशनपुरा में रहने वाले विनोद कुमार शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है।  यह दोनों कोरोना के कारण लगे कर्फ्यू मैं वाहन चेकिंग के नाम पर चालकों से कागजात, मास्क आदि की जांच कराने के बहाने वसूली किया करते थे।  एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने विनोद कुमार नाम के एक शख्स 20 मई को महामाया फ्लाईओवर पर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित के वाहन के कागजात की जांच कर जेल भेजने की धमकी देने के नाम पर 15 हजार की मांग की थी। मौके पर विनोद के पास पैसे नहीं थे, तो आरोपियों ने उससे बाइक के कागजात ले लिए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने विनोद को पैसे लेकर लेबर चौक के पास बुलाया था, तभी कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बिना हेलमेट और मास्क न लगाने वालों लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी ऐसे लोगों को सड़क पर रोककर उनके फोटो खींचते थे। फिर उन्हें जेल भेजने व भारी जुर्माने का चालान बनाने की धमकी देकर अवैध वसूली करते थे। आरोपी क्राइम ब्रांच का नाम लिखा ही मास्क भी पहनते थे। ताकि लोगों को भरोसा हो जाए। आरोपियों ने एक महिला सहित अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। आरोपी खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के पत्रकार भी बताते थे और  आई कार्ड भी अपने साथ रखते हैं। इस पर बड़े अक्षरों में दिल्ली क्राइम व प्रेस लिखा है। इस वजह से लोग गुमराह हो जाते हैं। यदि कोई पुलिस वाला मिल जाता है तो आरोपी खुद को पत्रकार बता देते हैं। पुलिस ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *