बड़े खेल की तैयारी : नोटिस करोड़ों की, जमा धेला भर नहीं

पी पी एन न्यूज
बड़े खेल की तैयारी : नोटिस करोड़ों की, जमा धेला भर नहीं
करोड़ों की नोटिस निपटाने की फिराक में खनन विभाग
एक महीने से जांच के नाम पर प्रकरण को जा रहा है टरकाया
( कमलेन्द्र सिंह )
फतेहपुर।
अवैध खनन को लेकर जनपद हमेशा से सुर्खियों में रहा है। यहां खनन के खेल में कई कार्यवाहियां भी हुई। कमिश्नर, डीएम, एसपी, सीओ, एसडीएम, खनन अधिकारी सहित कई अधिकारी अलग अलग वर्षों में खनन के खेल में निलम्बित हुए मगर स्थिति वही ढाक के तीन पात जैसी ही रही। जब अधिकारी बेहतर आये तब ब्यवस्था में कुछ बदलाव आया अन्यथा खनन के नाम पर जब जिसे मौका मिला उसने दोनो हाथ से इसका फायदा उठाने की कोशिश की। जनपद में 2019 - 20 में तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव सिंह के समय जनपद की खदानो में जलधारा बांधकर खूब अवैध खनन हुआ, अवैध भण्डारणो के सीज होने के बाद 33 सीज सरकारी भण्डारणो की चोरी भी हुई।
मामले को दबाने की खूब कोशिश हुई मगर प्रकाश प्रभाव अखबार ने खबरों को खोजकर प्रकाशित किया। जिस पर शासन ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की। शासन के आदेश पर हुसेनगंज थानाध्यक्ष रहे निशिकांत राय को मोरंग चोरों का साथ देने का दोषी मानकर निलम्बित किया गया जबकि 12 मोरंग चोरों के नाम भी प्रकाश में लाये गए। फिर सत्ताधारी एक नेता के दबाव में मामला दब गया, अभी तक खनन विभाग अपनी मोरंग ढूढ़ नहीं पाया है और न ही हुसेनगंज पुलिस मोरंग चोरों को जेल भेजने में कामयाब हो पाई है।
पिछले वर्ष के मोरंग भण्डारणो का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि खनन विभाग एक बड़े खेल को अंजाम देने की तैयारी में है। चर्चा है इस खेल में 13 मोरंग भण्डारण संचालको को दी गई लगभग 13 करोड़ की नोटिस सेटिंग के बल पर निपटाने की योजना चल रही है अगर ऐसा हुआ तो शासन को पूरे प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बैठानी होगी तभी इस खेल से पर्दा उठ पायेगा।
Comments