खनिज विभाग ने अढ़ावल 11 नम्बर खदान संचालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकद्दमा

पी पी एन न्यूज
खनिज विभाग ने अढ़ावल 11 नम्बर खदान संचालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकद्दमा
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
जिले की अढ़ावल 11 नम्बर मोरंग खदान में आकस्मिक छापेमारी कर खदान संचालक ने अवैध खनन पाए जाने पर खदान संचालक के खिलाफ अवैध खनन का मुकद्दमा दर्ज कर पट्टा निरस्तीकरण की संस्तुति की है।
जिले में संचालित अढ़ावल 11 नम्बर मोरंग खदान में खदान संचालक द्वारा खदान संचालन के शुरुआती दिनों से ही एन जी टी नियमावली की धज्जियां उड़ा बड़ी बूम वाली मशीनों से रात दिन नदी का सीना छलनी कर बड़े पैमाने पर मोरंग का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी खबरें भी कई बार पी पी एन न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
बल्कि शहर निवासी विकास पाण्डेय ने उपरोक्त खदान समेत जिले में संचालित अन्य कई मोरंग खदानों अढ़ावलमें कम्पोजिट वन, कम्पोजिट टू, कोर्रा, रामनगर कौहन समेत रानीपुर आर टू मोरंग खनन खण्ड़ों में ब्याप्त अनियमितता के खिलाफ एन जी टी में केस भी दर्ज कराया था। अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही खबरों व एन जी टी तक मामला पहुँचने के बाद सदर तहसील एस डी एम प्रमोद झा ने राजस्व व खनिज अधिकारी की संयुक्त टीम के साथ उपरोक्त खदान में आकस्मिक छापेमारी की।
इस दौरान जांच टीम ने पाया कि खदान संचालक द्वारा ओ टी पी बन्द होने के बावजूद भी बड़े पैमाने पर मोरंग का अवैध खनन व परिवहन किया गया है। जिस पर एस डी एम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनिज अधिकारी को उपरोक्त खदान संचालक रत्ना जादौन पत्नी वीरेन्द्र जादौन के खिलाफ अवैध खनन का मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिये।
जिस पर खनिज अधिकारी ने खदान संचालक के खिलाफ स्थानीय थाने में अवैध खनन का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। साथ ही जिला प्रशासन से उपरोक्त खदान के पट्टा निरस्तीकरण की संस्तुति भी की है। इस दौरान टीम ने खदान के रास्ते मे फर्राटा भर रहे ओवर लोड पाए जाने पर लगभग 11 ट्रकों को भी सीज कर दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से उक्त मोरंग खदान समेत अन्य खदान संचालकों में भी कार्यवाही के भय से हड़कम्प मचा रहा। जिन्होंने अपनी अपनी खदानों में खनन व मोरंग लोडिंग का कार्य पूरी तरह बंद रखा।
Comments