रिटायर लोको पायलट के घर खिड़की की ग्रिल काटकर की गई चोरी ।

Prakash Prabhaw
बाराबंकी।
रिपोर्ट, आर एस शर्मा
रिटायर लोको पायलट के घर खिड़की की ग्रिल काटकर की गई चोरी ।
मामला सुबेहा, बाराबंकी का है नौशाद अहमद निवासी पूरे बोध (कोरवा) सुबेहा, बाराबंकी लोको पायलट के पद से जुलाई माह मे रिटायर हुए थे जो कि अब सुबेहा बाराबंकी मे अपने पुत्र निहाल अहमद के साथ रह रहे हैं। 16 अगस्त की रात निहाल अहमद उनकी पत्नी, माता जी, पिताजी, बहन एवं भाई सो रहे थे 17 अगस्त की सुबह 5 बजे निहाल जी की पत्नी छत से नीचे आने की लिए उठी तो जीने का दरबाजा बंद था उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपने ससुर को आवाज लगाई फिर घर के सारे दरवाज़े देखे तो सारे दरवाजे अंदर से बंद थे और घर के खिड़की की ग्रिल काटी हुई थी। घर मे से 20 अंगूठी, सोने के 5 हार, 4 मंगलसूत्र, 8 सोने के कंगन, 5 सोने के चैन आदि एवं 60 कारतूस 12 बोर, 3 लाख चालीस हजार नगद चोरी कर लिया गया।
पीड़ित ने इसकी खबर 112 तत्काल दी एवं अज्ञात की खिलाफ एफ0आई0आर भी दर्ज कराई है।
Comments