कोविड के लिए नामित हॉस्पिटल हुआ सीज

PPN NEWS
रायबरेली
कोविड के लिए नामित हॉस्पिटल हुआ सीज
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से कोरोना काल मे निजी हास्पिटलो द्वारा पेशेंटो से अवैध धन वसूलने के आरोप की खबर सामने आती रही है ।
वही राजधानी से सटे जिला रायबरेली में तो हद ही पार हो गई जिस निजी हास्पिटल को जिला प्रशासन ने 20 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाने की अनुमति दी तो उस हास्पिटक संचालक ने आपदा को अवसर में बदलते हुए जमकर मरीजो की न सिर्फ जेबे ढीली की बल्कि रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए 25 से 30 हजार रुपये तक कि वसूली कर डाली।
जिसके बाद लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी जब जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो फिर नाराज बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन जागा और सोमवार रात को हास्पिटल को सीज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
दरअसल जिला प्रशासन से कोविड काल मे मिलएरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास बने वृदांता हास्पिटल को कोविड के इलाज के लिए स्वीकृति दे दी जिसके बाद फिर शुरू हुआ मरीजो का शोषण।
एक एक सप्ताह में मरीजो के तीमारदारों से लाखों रुपये वसूलने वाले निजी हास्पिटल वृदांता की तीमारदारों ने न सिर्फ जिला प्रशासन से शिकायत की बल्कि मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत करवाने का काम किया और रायबरेली के जिला प्रशासन के सामने लगातार वृदांता हास्पिटल की शिकायत आने के बाद भी जब कोई कार्यवाही होती नही दिखी तो बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारणी सदस्य संतोष पांडेय व उनके समर्थकों के द्वारा लगातार हास्पिटल पर कार्यवाही के लिए एक दो नही बल्कि तीन तीन बार न सिर्फ धरना दिया गया बल्कि आत्मदाह तक किये जाने की जब धमकी दी गई।
तब जाकर जिला प्रशासन जागा और सोमवार रात निजी हास्पिटल वृदांता पहुँच कर सब सीज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।
वही हास्पिटल में एडमिट मरीजो को शहर के सिम हैन्स हास्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है।
Comments