कोतवाली पुलिस ने गो वध अधिनियम के एक फरार अभियुक्त को दबोचा

कोतवाली पुलिस ने गो वध अधिनियम के एक फरार अभियुक्त को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
फरार वाँछित अभियुक्तों व गौ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली के मंझिलगांव चौकी इन्चार्ज अश्वनी सिंह ने गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र के कटोंघन टोल प्लाजा के पास से एक फरार वाँछित गौ वध निवारण अधिनियम के अभियुक्त असलम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर गौ वंश व गौ मांस तश्कर है।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत गैर जनपदीय थानो में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।
जिसकी पुलिस को काफी सरगर्मी से तलाश थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments