कोतवाली पुलिस ने 50 किलो गोमांस के साथ एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

पी पी एन न्यूज
कोतवाली पुलिस ने 50 किलो गोमांस के साथ एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
28.10.2020
फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कस्बे के किशनपुर रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास से एक गौ माँस तश्कर शमशेर अली पुत्र रहमत अली निवासी जवई पंडरी थाना मुहब्बतपुर पइंसा जिला कौशाम्बी को लगभग 50 किलो गौ माँस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकी उसका दूसरा साथी वाजिद पुत्र फकीरे निवासी पचीसा पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व फरार दोनो अभियुक्त पेशेवर गौ माँस तश्कर व शातिर अपराधी हैं। जिनकी पुलिस को काफी सरगर्मी से तलाश थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकी बरामद गौ मांस को गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन करवा दिया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
Comments