कोतवाली पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब व गाँजे के साथ तीन अभियुक्तों को दबोचा

कोतवाली पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब व गाँजे के साथ तीन अभियुक्तों को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
फरार वाँछित अभियुक्तो व मादक पदार्थ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली एस एस आई गोविंद सिंह चौहान ने अपने हमराहियों के साथ गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग अलग गाँवो से तीन अभियुक्तों को लगभग 300 ग्राम गाँजे अपमिश्रित शराब लहन व शराब बनाने व बेंचने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसमें अशोक कुमार पुत्र रामआसरे लोधी निवासी ग्राम वन पुरवा मजरे टेनी व सुखदेव पुत्र प्रह्लाद नुनिया निवासी ग्राम उम्मेदपुर मजरे टेनी जिनके पास से पुलिस टीम ने लगभग 30 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब 1500 ग्राम फिटकिरी दो किलो यूरिया व तीन कुन्तल लहन शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण के साथ शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा गाँव मे दबिश देकर पुलिस टीम ने अरुण गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र शिवबाबू गुप्ता निवासी शाहजहांपुर सेलरहा को 300 ग्राम गाँजे के अलावा 2 लीटर कच्ची अपमिश्रित व 200 मिली ग्राम की लगभग तीस अदद क्वार्टर नकली शराब सील मोहर 400 ग्राम फिटकिरी व एक किलो यूरिया के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने बरामद शराब भट्ठी लहन व अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री को मौके पर नष्ट कर दिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गये तीनो अभियुक्त पेशेवर अपमिश्रित शराब व गाँजा तश्कर हैं।
जो कि लम्बे समय से क्षेत्र में पुलिस की आंखों में धूल झोंक गाँजा व अवैध शराब बेंचने बनाने का कार्य करते हैं। जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।
Comments