कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मवेशी लदा ट्रक

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मवेशी लदा ट्रक

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फ़तेहपुर 14.03.20221

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मवेशी लदा ट्रक


जिले में बड़े पैमाने पर हो रही पशु तश्करी की आये दिन प्रमुख अखबारों में प्रकाशित खबरों को संज्ञानरत रखते हुए एस पी सतपाल अंतिल ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों के पेंच कंसते हुए पशु तश्करी में प्रभावी तरीके से रोंक लगाए जाने के सख्त निर्देश दिये थे।

जिसके अनुपालन में बीती रात मंझिलगांव चौकी इंचार्ज अश्वनी सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबन्दी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ही मंझिलगांव टोल टैक्स के पास से एक मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा है।

जबकी ट्रक चालक पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रक के अन्दर लगभग दो दर्जन भैस लदी थीं। जिन्हें ट्रक चालक (तश्कर) प्रयागराज से उन्नाव की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने बरामद ट्रक से सभी भैंस सुरक्षित निकलवा कर लिखा पढ़ी कर क्षेत्रीय ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। जबकी बरामद ट्रक को सीज कर दिया।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। बरामद भैंसों को लिखा पढ़ी के साथ ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिया जा रहा है। हलांकि आवाम के बीच भैंसो के  पकड़े जाने के तुरंत बाद ही भैंसों को छुड़वाने के लिये कोतवाली पुलिस के पास पशु तश्करों के सरक्षंदाता सत्तापक्षीय एक सफेद पोश द्वारा पुलिस से फोन पर सौदे बाजी  शुरू करने की चर्चा भी जोरो से उठती रही।

जबकी ऐसी किसी बात से कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने स्पष्ट इंकार करते हुए इस तरह की उठ रही चर्चाओं को निराधार और बेबुनियाद बताया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *