कौशाम्बी के युवक ने किया मथुरा मे खुदखुशी

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 9 नवब्ंर 2020
रिपोटर-राहुल यादव, पिपरी
कौशाम्बी के युवक ने किया मथुरा मे खुदखुशी
गाँव मे दिनभर मचा रहा कोहराम
पिपरी कोतवाली के कसेंदा गाव निवासी युवक ने रविवार को मथुरा के सिविल लाईन सिथित आपने कमरे के अन्दर पंखे से लटक कर जान दे दी। दूसरे दिन इसकी जानकारी मथुरा पुलिस ने पिपरी पुलिस को दी। पुलिस के माध्यम से परिजनो के पास जानकारी पहुँची तो घर मे कोहराम मच गया । पुत्र की मृत्यु की सूचना मिलते ही पिता गाव के अन्य लोगो के साथ मथुरा के लिए रवाना हो गये ।
कसेंदा गाव निवासी नन्हू लाल यादव का 24 साल का पुत्र शिवकुमार यादव मथुरा के सिविल लाईन मे रहता था वह JM 9 कोर्ट मथुरा मे कार्यरत स्टेनो के पद पर कार्यरत थे जो कि कौशाम्बी के मूल निवासी बताए गए है ने आत्महत्या कर ली है।
Comments