कोर्ट के आदेश के बाद 9 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कोर्ट के आदेश के बाद 9 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
रिपोर्टर
मोहित कुमार
गोसाईंगंज । गोसाईंगंज के अमेठी के रहने वाले नेत्रहीन बुजुर्ग मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली की जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर हड़पने का प्रायास करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गोसाईंगंज पुलिस ने 9 लोगो। के विरुद्ध शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
ज्ञात हो कि मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली निवासी अमेठी हाउस लखनऊ की बहन हबीबा खातून की मृत्यु 2017 में हो गई थी जिसके बाद अकेले वारिश होने से जमीन वरासत मोहिउद्दीन हैदर उर्फ इरफान अली को हो गई । इसके बाद गुजरात से 4 लोग तयबुद्दीन उस्मानी , उस्मान उस्मानी, दुजाना उस्मानी व शाहाबुद्दीन उस्मानी अपने को मृतक हबीबा की संतान बताकर फर्जी तरीके से अपने नाम वरासत करवा ली थी।
अधिकारियों की चौखट पर जब न सुनी गई तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। जिसके आदेश पर गोसाईंगंज पुलिस ने तयबुद्दीन उस्मानी , उस्मान उस्मानी, दुजाना उसमानी , शाहाबुद्दीन उस्मानी , राजसिंह राठौर यश मित्रा के डायरेक्टर ,व राम अवध , कैलाश रावत, मोहम्मद कलाम व फुरकान अहमद अब्बासी के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Comments