भाजयुमो नेता और पुलिस में हुई मारपीट --खुलकर सामने आयी भाजपा में खेमेबंदी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 31 July, 2020 18:57
- 1522

प्रतापगढ़
31. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी ,
प्रतापगढ़ में भाजयुमो नेता और पुलिस में हुई मारपीट ---प्रतापगढ़ में खुलकर सामने आयी भाजपा में खेमेबंदी
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में भाजपा जिलाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने गए भाजयुमो नेता और पुलिस से मारपीट होने की सूचना मिली है।पुलिस ने भाजयुमो नेता और समर्थको को कोतवाली नगर में पकड़कर बैठाया ।
नगर कोतवाली में हुआ हंगामा।भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री वरुण प्रताप सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट।फेसबुक पर डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली नगर पहुचें थे भाजयुमो नेता।मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल और जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र के खिलाफ मुकदमें की पैरवी में पहुचें थे वरुण सिंह कोतवाली नगर ।
तहरीर की रिसीविंग खुद लेना चाहते थे भाजयुमो नेता।पुलिस द्वारा तहरीर देने वाले को रिसीविंग देने की बात पर हुआ हंगामा।पुलिस से भिड़ गए भाजयुमो नेता तो कोतवाली में हुई मारपीट।प्रतापगढ़ में खुलकर सामने आयी भाजपा की खेमेबंदी!एक दूसरे के खिलाफ मुखर होकर आखिर क्या संदेश देना चाहतें हैं भाजपा नेता! अखाड़ा बनी सोशल मीडिया से पुलिस थाने तक पहुची भाजपा नेताओं की करतूत!
Comments