कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने मचाया तांडव।

कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने मचाया तांडव।

Prakash prabhaw news

कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने मचाया तांडव। 


तिलोई/अमेठी- जिले के कोतवाली मोहनगज के अन्तर्गत बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने बगल की छत  से चढकर घर मे घुस कर लाखो रुपये के जेवरात सहित नकदी पर किया हाथ साफ ताजुब की बात यह देखने को मिली कि यह घटना थाना मोहनगज से लगभग सौ मीटर की दूरी पर हुई घटित जबकि पुलिस कर रही रात्रि मे गश्त घटना रात्रि मे लगभग एक बजे  के आसपास की बताई जा रही है।

जो बगल मे यूनिक क्लेक्शन कपड़े की दुकान मे लगे सीसी टीवी कैमरे मे हुई कैद पुलिस कैमरे की फुटेज के अधार पर चोर की शिनाख्त करने मे जुटी है बताते चले कि थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर असलम पुत्र सरोवर अपने परिवार सहित रहते  है सभी परिवार के लोग खाना खा पीकर सो रहे थे लगभग एक बजे अज्ञात चोर द्वारा घर के अन्दर प्रवेश कर घर मे रखे सोने व चादी के जेवर घर की अलमारी मे रखे थे।

  जिसमे बहू तथा बेटे सो रहे थे चोर घर के उसी कमरे मे प्रवेश कर बेड पर रखी चाभी कब्जे मे लेकर अलमारी खोलकर सोने के चार हार ,मंगलसूत्र एक प्रति, झुमका दो जोडी, अगूठी पाच प्रति, टीका व चैन एक- एक प्रति, कगंन दो जोडी, झालादो जोडी,नथुनी एक प्रति सहार एक प्रति, तथा चादी के जेबर मे दो जोडी पायजेब,पायल 5 जोडी, हाफ फूल दो जोडी,चोटी दो प्रति,चादी कगंन तीन जोडी,चादी चैन तीन,झूमर 1 प्रति, चादी का 1000 का नोट ,सहित ग्यारह हजार नकदी, बैक की पास बुक , गाडी फैशन Pro के कागज,  एटीएम, ग्रीनकार्ड सहित कई चीजो  पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।

बताते चले कि असलम के पुत्र साऊदी अरब मे काफी  दिनो काम करते अभी भी एक पुत्र वही पर है बच्चों की जिन्दगी भर की कमाई चन्द़ मिन्टो मे लुट गयी  असलम के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चोर के नाम प्रार्थमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष बिश्वनाथ यादव मिले सीसी टीवी कैमरों के अधार पर चोर की पहचान कराने मे जुटे है।    इनसेट मु0 असलम के छत से मिली छत हनुमान मौर्य की छत है उसी के बगल ऊपर मंजिल पर यूनिक क्लेशन कपडे का शो रुम पर सीसी टीवी कैमरा लगा है।

उसी कैमरे मे कैद फुटेज मे  अज्ञात चोर सीडी के रास्ते से उतर कर सहारा ढाबा जो रायबरेली-फैजाबाद मार्ग मोहनगंज को चला गया जहां वही काम कर रहे नौकर का चप्पल पहनकर स्टेट बैक की तरफ से निकल गया सवाल उठता है कि स्टेट बैक का सीसी टीवी कैमरा में चोर की तस्वीर देखने से स्थिति काफी स्पष्ट हो सकती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो कोतवाली पुलिस पर उठता है वहीं बगल में भारतीय स्टेट बैंक पर दो सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी भी रहती है क्या उनको इतनी बड़ी घटना की जानकारी नहीं हुई कहीं न कहीं ये घटना पुलिसिया कार्यवाही पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है।


संवाददाता सरवर अली की रिपोर्ट।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *