पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही लूट की खबर को बताया झूठी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 1 July, 2021 15:36
- 1105

प्रतापगढ
01.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही लूट की खबर को बताया झूठी
दिनांक 01.07.2021 को पवन सोनी पुत्र रघुनाथ सोनी नि0 ताला बाजार थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना कन्धई पर यह सूचना दी गई कि सुबह समय लगभग 09ः30 बजे मै महुली बाजार से सामान लेकर लौट रहा था तभी ताला मोड़ के पास बीरे के लड़का नाम पता अज्ञात व तीन अन्य लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर मुझसे 30 हजार रू0 छीन लिये।
यही खबर सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भी चली।
इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि दिनांक 29.06.2021 को पवन सोनी के पिता रघुनाथ सोनी जोकि बिजली मिस्त्री हैं, वे बीरे कसाई पुत्र समीउल्ला नि0 रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ का पंखा बनाये थे, जिसमें पैसे देने के लिए विवाद हुआ था जिस पर पवन सोनी आदि ने बीरे कसाई को मारपीट कर भगा दिया था।
इसी बात को लेकर आज बीरे कसाई के लड़के अन्नू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पवन सोनी को ताला मोड़ के पास मारा-पीटा गया। लूट की घटना असत्य पायी गई। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments