जैसे ही सुबोध अपनी चप्पल ढूंढने के लिए मुड़ा वैसे ही साहब ने गोली मार दी

जैसे ही सुबोध अपनी चप्पल ढूंढने के लिए मुड़ा वैसे ही साहब ने गोली मार दी

prakash prabhaw news

कानपुर देहात

जैसे सुबोध अपनी चप्पल ढूंढने के लिए मुड़ा वैसे ही साहब ने गोली मार दी 

कानपुर देहात के अपहरण,फिरौती औऱ हत्या के मामले में पुलिस का खेल लगातार जारी है । जहाँ एक ओर पुलिस ने इस पूरे काण्ड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा किया वही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही एक और खबर आई कि आरोपी सुबोध सचान को जब पुलिस उस कुए के पास ले जा रही थी जहां से अपह्रत ब्रजेश की लाश मिली थी तो रास्ते मे आरोपी पुलिस गिरफ्त से भागने लगा जिस दौरान पुलिस मुड़भेड़ में आरोपी पर पुलिस ने फायर किया और वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी पुखरायां में एडमिट कराया गया ।

अपहरण,फिरौती और हत्या के इस मामले में पुलिस ने जिस नाटकीय ढंग से घटना का खुलासा किया उसको अभी लोग सही ढंग से समझ ही नही पाए थे तब तक आरोपी सुबोध सचान और पुलिस के मुड़भेड़ की खबर से लोग हैरान हो गए । हालांकि इस बाबत पुलिस की तरफ से कोई बयान अब तक नही आया है लेकिन आरोपी के घायल होने के बाद जो बयान उसने मीडिया को दिया उसने इस पूरे पुलिस मुड़भेड़ की पोल खोल दी है ।

घायल अवस्था मे इलाज करा रहे आरोपी सुबोध सचान का कहना है कि पुलिस के एक बड़े साहब आए थे उन्होंने कहा कि अपनी चप्पल ढूंढो जैसे सुबोध अपनी चप्पल ढूंढने के लिए मुड़ा वैसे ही साहब ने गोली मार दी । ये था वो शख्स जिससे पुलिस ने कागजो पर मुड़भेड़ दिखाई है । 

एसपी कानपुर देहात की पटकथा के मुताबिक इस पूरी वारदात को अकेले ही आरोपी ने अंजाम दिया और उसी रात ही मृतक ब्रजेश को मौत के घाट उतार दिया था  लेकिन आरोपी सुबोध के कबूलनामे में उसका साफ कहना है कि उसने 16 तारीख को घटना को अंजाम जरूर दिया था लेकिन ब्रजेश को उसने 17 तारीख को ढाई बजे मौत के घाट उतारा और कुए में फेंक दिया था  । पुलिस की कहानी और आरोपी के कबूलनामे की कड़ी बिल्कुल जुदा नजर आ रही है ।

ऐसे में मृतक के परिवार ने जहाँ एक अपने लाल को खो दिया है वही अब पुलिसिया कहानी सामने आने के बाद अब परिवार के इंसाफ की आस भी खोती नजर आ रही है ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *