जानवर खेत मे चराने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
जानवर खेत मे चराने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सेधरी गांव में खेत में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये
किशनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सेंधरी गांव में रविवार दोपहर मृत्युंजय पांडेय के सरसों के खेत में एक गाय चरने लगी जिसे मृत्युंजय पांडेय ने डंडा लेकर दौड़ाया तो वह चलते चलते गांव के ही राम कौशल पांडेय के दरवाजे जा पहुंची जहां मृत्युंजय ने राम कौशल से गाय को बांधने और दोबारा ना छोड़ने की बात कही और चरे हुए सरसों का मुआवजा मांगने लगे जिसमे आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हाथापाई तक आ पहुचा जिस पर राम कौशल पांडेय रवि पांडेय धनंजय पांडेय ने मिलकर मृत्युंजय पांडेय को लाठी-डंडों से पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे मृत्युंजय के परिजन तिलकराम मृत्युंजय सचिन नीरज विश्वनाथ शुभम प्रेमचंद पारसनाथ कल्लू राजा ने राम कौशल रवि धनंजय और महिलाओं को जमकर पीट दिया जिसके बाद पुलिस ने राम कौशल के 3 साथी और मृत्युंजय पांडे के 10 साथियों के विरुद्ध शिकायत पत्र के अनुसार मामला दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भिजवा दिया है।
थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया खेत में गाय चरने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है दोनों पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा गया है।
Comments