24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Prakash prabhaw news
लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
जनपद रायबरेली में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के रोखा गांव का है जहां मंगलवार को लापता हुए युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक का शव तालाब से बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल मृतक फरमान सऊदी में नौकरी करता था जो कि वर्तमान में अपने घर आया हुआ था। पुलिस की मानें तो मृतक बाइक खरीदने के लिए अपनी मौसी के लड़के अरबाज के साथ गया था जहां पैसा कम पड़ जाने की वजह से अपना एटीएम कार्ड व पासवर्ड बताकर अरबाज को पैसा निकालने के लिए भेजा था।पुलिस की मानें तो जब अरबाज ने मृतक के खाते में 20 लाख रुपये देखे तो उसके मन में लालच आ गया।अरबाज ने अपने दोस्त कल्पनाथ के साथ मिलकर पैसा हड़पने की योजना बनाई और फोन करके मृतक को घर से बुलाया और शराब पिलाकर डंडे से मारापीटा और गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब की जलकुंभी के नीचे दबा दिया।यही नहीं आरोपियों ने मृतक के एटीएम से एक लाख 78 हजार रुपये भी निकाल लिए।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल के साथ आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
Comments