अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 5 अंतर्जनपदीय सप्लायर गिरफ्तार

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 5 अंतर्जनपदीय सप्लायर गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अमेठी।
रिपोर्ट ब्यूरो इसराफील खान


अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 5 अंतर्जनपदीय सप्लायर गिरफ्तार।

अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अवैध अपमिश्रित शराब के विक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व विनोद यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवरी बार्डर के पास से अभियुक्त शुभम अग्रहरी चालक व रमेश कुमार अग्रहरी मय बोलेरो के गिरफ्तार किया गया ।

बोलेरो वाहन यूपी 44 जेड 0019 की तलाशी से 100 पेटी में (4800 शीशी) में कुल 960 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुई । पूछताछ में अभियुक्त रमेश अग्रहरी ने बताया कि मेरे कई पार्टनर हैं, चालक शुभम के घर इसका अवैध कारखाना चलता है । दोनो को साथ लेकर चालक शुभम अग्रहरी के घर ग्राम चतुर्भुपुर आये जहां फैक्ट्रीनुमा कारखाना से 03 अभियुक्त राजेश अग्रहरी , नागेन्द्र कुमार व व अर्जुन वर्मा को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस के अनुसार घर के छत पर खड़े 03 अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर किया जिन्हें घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो खेत व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये । पूछताछ में फरार अभियुक्तो का नाम भीमसेन सिंह उर्फ राजू, आशीष गुप्ता व राजेश जायसवाल बताया । कारखाने से 132 पेटी में कुल 1536 शीशी में 307 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब, 66 प्लास्टिक के कंटेनर में कुल 3300 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 05 ड्रम में कुल 1000 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 1350 नकली रैपर वाह आरेंज, 1355 अदद बारकोड, नौरंज ब्रान्ड की 06 डिब्बी कलर, 1850 खाली शीशी, 1750 ढक्कन, 75 खाली गत्ते, 02 बन्ड सेलो टेप, 3.200 किग्रा0 यूरिया खाद, 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल यूपी 36 सी 2627 बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इस अवैध धंधे का मालिक व सप्लायर भीमसेंन सिंह है । हम लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब तैयार करते हैं ।

शराब की तीव्रता बढाने के लिए यूरिया भी मिलाते है तथा प्लास्टिक की शीशियों में भरकर असली जैसा रैपर लगाकर सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में ले जाकर भीमसेन सिंह बेचता है । पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । एस पी अमेठी ने बताया कि अपमिश्रित शराब की आपूर्ति व विक्री एक जघन्य सामाजिक अपराध है जिससे जान माल के जोखिम के साथ अनेक अपराध औऱ अपराधियों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि वे अमेठी में एक बूंद भी अवैध शराब न विकने देंगे, न बाहर से ऐसी शराब आने देंगें। अपराधियों पर ऐसी कार्यवाही करेंगें कि वे दुबारा करने से पहले सोचें। उन्होंने पुलिस पार्टी को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *