सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में पुलिसवालों को गाली दी,हूटर बजाया,वीडियो वायरल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट, विक्रम पांडे
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा कुछ भी करने को तैयार रहते है, कोई अवैध हथियारो दबंग छवि को दिखा फेमस होना चाहता है, तो कोई पुलिस को गाली देकर। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 49 का है जहाँ एक युवक कार चलाते हुए पुलिस को देखकर गाली देता रहा और दूसरा दोस्त उसका वीडियो बनाता रहा और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब युवक को अपनी गलती को स्वीकार कर रहा है।
सड़क पर गस्त पुलिस को देख गाली दे रहा युवक सर्फाबाद का रहने वाला है और इसके दादा आज भी सपा के जिला अध्यक्ष है, यही वजह हैं कि नेतागिरी का रौब और फेमस होने की चाह के चलते युवक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। विडियो के वायरल होते पुलिस हरकत में आई कोतवाली सेक्टर 49 मे एफ़आईआर दर्ज कर लिया। स्कार्पियो गाडी चलाने वाले युवक की पहचान शेखर यादव पुत्र विकास यादव रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक को अपनी गलती को स्वीकार कर रहा है। और भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने की बात कह रहा है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा सोशल साइट इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल किया गया है कि एक युवक द्वारा अपनी स्कोर्पियो गाडी में हूटर बजाता हुआ अपने एक साथी के साथ चल रहा है और आगे जा रही पुलिस की जीप को गाली देता हुआ तेजी से ओवरटेक कर रहा है। स्कार्पियो गाडी चलाने वाले युवक की पहचान शेखर यादव पुत्र विकास यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा के रूप में हुई। पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और स्कोर्पियो गाडी को एमवी एक्ट की धाराओ में सीज किया गया है। वही युवक द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने जुर्म की माफी मांगी।
Comments