खुले आम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अरविंद
खुले आम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पिहानी कोतवाली के मंसूर नगर में खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां। बराबर लग रही साप्ताहिक बाजार बेबस दिख रही पिहानी पुलिस कई बार बाजार के दिन पुलिस के मना करने के बावजूद लग रही है बाजार उमड़ रहे हजारों की संख्या में खरीददार । इस समय क्षेत्र में काफी संख्या में आये है प्रवासी मजदूर जो बाजार में कर रहे खरीदारी अगर एक भी संक्रमित हुआ तो हालात बद से बदतर हो सकते है । अगर पिहानी पुलिस 2 बजे से 5 बजे तक खाली मौजूद रहे तो शायद बाजार ना लगे लेकिन पिहानी पुलिस का अनजान बनना बना है क्षेत्र में चर्चा का विषय।
ये हालत तब है जब हरदोई जनपद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है वायर असर लगातार बढ़ता जा रहा है और इस हालत में इस प्रकार गांव में बाजार लगना और बाजार में न सोशल डिटेनसिंग और न ही कोई मास्क का प्रयोग चिंता का विषय बना हुआ है।
Comments