थाना ठाकुरगंज अंतर्गत घैला पुल गोमती नदी में मिली युवक की डेड बॉडी।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुफियान
लखनऊ
थाना ठाकुरगंज अंतर्गत घैला पुल गोमती नदी में मिली युवक की डेड बॉडी।
सूचना पाकर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस सीमा विवाद में बोली हमारे यहां का क्षेत्र नहीं। घटना की जानकारी होते हुए इंस्पेक्टर मड़ियाओं विपिन कुमार ने दी मानवता की मिसाल। मड़ियांव पुलिस ने डेड बॉडी को गोताखोरों की मदद से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डेड बॉडी पहचान 18 साल s/o मुन्ना लाल के रूप में हुई। मृतक के पिता मुन्नालाल ने बताया कल शाम 4:00 बजे से गायब था विक्की।
Comments