घूरपुर पुलिस ने सराफा दुकान में चोरी करने वालों को दबोचा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :12/11/2020
शंकरगढ़ : घूरपुर थाना क्षेत्र के चंदूपुर गांव के पास से पुलिस ने पिछले दिनों देवरी, नींबी व बोंगी गांवों में सराफा की दुकान में चोरी किए गए सामान को बरामद कर वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरी, नींबी व बोंगी गांव मे कमल कुमार की सराफा की दुकान का 31 जुलाई की रात चोरों ने ताला व शटर तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण चोरी किए थे। जिस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा दुकान की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान करते हुए राजेश मांझी निवासी सतपुरा, शंकरगढ़, रमेश कुशवाहा व संतोष सोनी निवासी चाकघाट, रीवा को विवेचना में नामजद किया। बुधवार को थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के चंदूपुर गांव के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने व चांदी के आभूषण बरामद किया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया ।
Comments